Posts

आईआईयु ने दिया चतरसिह गेहलोत को दिया टीचर ग्रेटीट्युड अवार्ड 2024

Image
आज दुनिया भर में जो विकास के नए नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन सब के पीछे मात्र एक व्यक्तित्व है शिक्षक, जो भले ही बुलंदियों पर न पहुंचे। लेकिन अपनी मेहनत के बल पर अपने छात्रों को चांद-सूरज तक पहुंचाने का सामर्थ्य प्रदान करता है। अपनी लगन अपनी मेहनत और अपने संस्कारों के द्वारा ऐसे व्यक्तित्व का निर्माण करता है, जो आने वाले समय में अपने राष्ट्र के विकास का आधार बनता है। ऐसे शिक्षक न केवल न केवल प्रशंसा के अपितु सम्मान और पुरस्कार के भी हकदार होते हैं। इंटरनेशनल इटर्नशिप  यूनिवर्सिटी IIU ने शिक्षकों से शिक्षक सम्मान के लिए दुनिया भर से आवेदन आन लाइन आमंत्रित किए। शिक्षकों को उनके द्वारा किए गए उन्नत शैक्षणिक कार्यों के लिए IIU 5 सितंबर 2024 को आन लाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री चतरसिंह गेहलोत इस सम्मान से सम्मानित होने वाले मध्यप्रदेश के एक मात्र शिक्षक हैं। आपको यह सम्मान शिक्षा, साहित्य में आपके द्वारा दिए गए अमुल्य योगदान के लिए प्रदान किया गया।