दिव्यांगो के प्रमाण पत्र बनाने हेतु अनुभाग स्तर पर प्रतिमाह बैठेगा मेडिकल बोर्ड - 

दिव्यांगो के प्रमाण पत्र बनाने हेतु अनुभाग स्तर पर प्रतिमाह बैठेगा मेडिकल बोर्ड
-
बड़वानी | 03-मई-2018

   दिव्यांगों के मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने हेतु प्रति माह अनुभाग स्तर पर मेडिकल बोर्ड बैठेगा। इस मेडिकल बोर्ड के समक्ष उस क्षेत्र के नगर निकायों के सीएमओ एवं जनपदो के सीईओ अपने क्षेत्र के दिव्यांगों के समुचित दस्तावेजों के साथ लाकर प्रमाण पत्र बनवाकर उसे आनलाईन करवायेंगे। जिससे दिव्यांगों को मिलने वाले विभिन्न लाभों एवं सहूलियतों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
   कलेक्टर श्री तेजस्वी एस नायक ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश जिले के समस्त जनपदों के सीईओ एवं नगर निकायों के सीएमओ को दिये। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि प्रति मंगलवार को जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड बैठता है, जो दिव्यांगों सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने का कार्य सतत् करता है। किन्तु दिव्यांगों की स्थिति को देखते हुए अब प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पानसेमल, तीसरे सोमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेंधवा, चौथे सोमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में मेडिकल बोर्ड उपस्थित रहेगा। इन मेडिकल बोर्ड में उस अनुभाग के दिव्यांगो का प्रमाण पत्र प्राथमिकता से बनाया जायेगा। 
बैठक में दिये गये निर्देश 
सभी दिव्यांगों के मेडिकल प्रमाण पत्र को यूडीआईडी पोर्टल पर आनलाईन करना है। इसलिए क्लस्टर में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाये।क्लस्टर में लगने वाले शिविर में दिव्यांगों के बनने वाले नये प्रमाण पत्रों एवं पुराने प्रमाण पत्रों को बनाने के साथ-साथ आनलाईन किया जायेगा।क्लस्टर में लगने वाले इस शिविर में उस क्षेत्र के समस्त दिव्यांगों को लाने व प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पूर्व से सूचित किया जाये। जिससे संबंधित दिव्यांग दस्तावेज के साथ आकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सके।इन शिविरों में दिव्यांगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी उस क्षेत्र के सीएमओ एवं सीईओ की रहेगी।एक माह पश्चात् यदि जिले में एक भी ऐसा दिव्यांग मिला, जिसे पात्रता होने के पश्चात् भी पेंशन जैसे लाभ नही मिल रहे है तो इसके लिए सीधे-सीधे जिम्मेदार उस क्षेत्र के मैदानी अमले के साथ-साथ अधिकारी भी माने जायेंगे।जिले में दिव्यांगो के बने पुराने मेडिकल प्रमाण पत्रों के आधार पर अगले शनिवार तक यूडीआईडी बनाया जाये।जिले में 80 प्रतिशत लोगों का आधार सीडिंग हो चुका है। इसलिए जनपदों के सीईओ एवं नगर निकायों के सीएमओ अपने क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग जिनको पेंशन मिलती है उसकी समुचित जानकारी जिला चिकित्सालय पहुंचायेंगे। जहां पर इन दिव्यांगों का यूडीआईडी बनाया जायेगा।दिव्यांगों के पेंशन की सूची सभी संबंधित पदाधिकारी अपने पास रखेंगे। जिससे उनके दौरे के दौरान ग्राम में सत्यापन कर सके कि किसको पेंशन का लाभ मिल रहा है और किसको नही। जिससे मौके पर ही प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण हो सके।

Comments

सफलता की कहानियाँ

गिरीश शर्मा " सफलता की कहानी "

दिव्यांग कर्मचारियो को वृत्तिकर से छूट

विद्या भारती के इस महान कार्य में हम सब तन मन धन से समर्पण करें