आज के दिव्यांग समाचार

एसओएस बाल ग्राम में सेवारत माताओं का दिव्यांग बच्चों के प्रति समर्पण अतुलनीय - कलेक्टर डॉ. खाडे
-
भोपाल | 10-मई-2018

 

   कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने आज एसओएस बाल ग्राम खजूरी कलां का निरीक्षण करते हुए बाल ग्राम में रह रहे दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं व व्यवस्थाओं के संबंध में बाल ग्राम प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। बाल ग्राम प्रभारी श्री दीपक सक्सेना द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यहां 111 दिव्यांग बच्चों का पालन पोषण संस्था में सेवारत माताओं और मौसियों के द्वारा किया जा रहा है। एसओएस विशेष बाल ग्राम में वर्तमान में 111 बच्चे, 14 परिवार गृह, दो यूथ केयर होम्स में निवासरत हैं। जिनका सुरक्षित वातावरण में माताओं, मौसियों और को- वर्कस के द्वारा पालन पोषण किया जा रहा है। निवासरत दिव्यांग बच्चों के लिये बाल ग्राम परिसर में ही विशेष विद्यालय, फीजियोथेरेपी, स्पीचथैरेपी और हाइड्रोथरेपी की सुविधा उपलब्ध है। बाल ग्राम में वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर जिनके अंतर्गत व्यस्क दिव्यांगों को हार्टिकल्चर, डेयरी फार्मिंग, फूड पैकेजिंग, पेपर बेग मैकिंग व सिलाई कड़ाई के कौशल के उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जाता है।
   बाल ग्राम में मदर्स डे के अवसर पर आज आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. खाडे ने संस्था में सेवारत माताओं का सम्मान करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप साड़ियां वितरित की। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा गायन और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि विशेष बाल ग्राम की माताओं का बच्चों के प्रति समर्पण और सेवाभाव प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि एसओएस का अर्थ आवश्यक होने पर काम आने वाले से ही होता है किन्तु एसओएस बाल ग्राम द्वारा दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अतिरिक्त भविष्य निर्माण तथा पुनर्वास कार्यक्रम के माध्यम से जो सहायता दी जाती हैं।
[10/5, 19:36] Chatarsingh Gehlot: दिव्यांगजन सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 जून को
पंजीयन 31 मई तक
विदिशा | 10-मई-2018
 
   मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में विदिशा जिला मुख्यालय पर दिव्यांगजन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 14 जून को आयोजित किया गया है।
   कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा ततसंबंध में सभी जनपदों और निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि विवाह योग्य दिव्यांगजनों का पंजीयन अनिवार्यतः नियत तिथि के पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए।
[10/5, 19:41] Chatarsingh Gehlot: दृष्टिहीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री गोलकर को 2 लाख की प्रोत्साहन राशि
-
डिंडोरी | 10-मई-2018

    भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खण्डवा के खिलाड़ी श्री सोनू गोलकर को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। श्री गोलकर 2016 में दृष्टिहीन खिलाडि़यों के एशिया कप तथा वर्ष 2017 में 20-20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Comments

सफलता की कहानियाँ

गिरीश शर्मा " सफलता की कहानी "

दिव्यांग कर्मचारियो को वृत्तिकर से छूट

विद्या भारती के इस महान कार्य में हम सब तन मन धन से समर्पण करें