Posts

Showing posts from October, 2018

दिव्यांग बच्चों के साथ जग्मा वर्ल्ड स्कूल खेड़दीगर के बच्चों ने मिलकर बनाई मतदाता मोहर, दिया मतदाता जागरूकता का संदेश।

Image
दिव्यांग बच्चों के साथ जग्मा वर्ड स्कूल खेड़दीगर के बच्चों ने मिलकर बनाई मतदाता मोहर, दिया मतदाता जागरूकता का संदेश। 29/10/2018 निवाली (निप्र) :-  श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर में आश्रम के दिव्यांग बच्चों के साथ जग्मा वर्ल्ड स्कूल खेडदीगर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मिलकर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता मोहर की आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश पोस्टर बैनर आदि बनाकर दिया साथ ही दिव्यांग बच्चों से मिलने आए जग्मा वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने दिव्यांग बच्चों को मिठाई खिलाकर दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।संस्था के प्रबंधक डॉ.प्रियांक पाटिल  सचिव श्रीमती मोनालिसा पाटील.एस .एस पाटिल (सल्लागार). हेडमिस्ट्रेेस शिल्पा कृष्ण  चन्ने ने आश्रम व्यवस्था की पूरी पूरी प्रशंसा की आपने कहा वास्तव में कांता दीदी एक महान एवं प्रेरक व्यक्तित्व  यहां आ करके हमें बहुत ही अच्छा लगा। इस अवसर पर शासकीय उमावि चाटली के प्राचार्य कमल किशोर राठौड़ दिव्यांग हेल्प डेस्क के चतर सिंह गहलोत. नानाभाऊ सूर्यवंशी .गोवर्धन लाल गरवाल ट्रस्ट के हॉस्टल वार्डन सुनील पवार. प्रधान पाठक मगनलाल सिरसाट सुखदेव चांदोरे.