अवसर पाते ही दिव्यांगजनों की प्रतिभा ने बिखेरे कौशल के विविध रंग

अवसर पाते ही दिव्यांगजनों की प्रतिभा ने बिखेरे कौशल के विविध रंग 
बड़वानी | 03-दिसम्बर-2018

 
   
 
  प्रतिभा को अवसर की आवश्यकता होती है, यह साबित कर दिखाया है विश्व विकलांगता दिवस पर, जिले के कोने-कोने से आए दिव्यांगजनों ने, जिन्होने न केवल शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया बल्कि इन-डोर गेम्स में भी अचंभित करने वाली अपनी प्रतिभा का जौहर दिखलाया। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस जिला स्तरीय निःशक्तजन कार्यक्रम में आशग्राम ट्रस्ट बड़वानी द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चो ने भी मंच पर प्रशिक्षक वृंदा शर्मा के सांकेतिक मार्गदर्शन में सांस्कृति छटा के रंग बिखेरे। उन्होने ‘चंदा ने पूछा तारों से....’ गीत पर दशर्कों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया।
    श्री कांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के बच्चों ने जहां विभिन्न खेल जिसमें गोला फेंक, भाला फेंक, दौड़ में अपने जौहर दिखाए। गोला फेंक में लड़कों के वर्ग में जितेन्द्र सायाराम प्रथम रहे वहीं बेटियां भी खेलों में आगे रहते हुए भाला फेंक में कु. वर्षा सीताराम प्रथम रही। लड़कों के भाला फेंक प्रतियोगिता में सुनिल भावला प्रथम एवं 50 मीटर दौड़ में अनिल भायला प्रथम रहे।
    वहीं विभिन्न खेलों में दिव्यांग प्रतिभागियों ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीते। आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास एवं श्री कांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के बच्चों के द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदर्शनी को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत तो किया ही गया साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमन्त जोशी द्वारा भी प्राधिकरण की ओर से बच्चों को ड्राईंग किट प्रदान की गई ।
    श्री कांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर (निवाली) एवं संत आगस्टीन सोशल वेलफेअर सोसायटी सेंधवा द्वारा संचालित मूकबधिर छात्रावास के बच्चों ने भी मंच पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी।
    मार्शल आर्ट एकेडमी सेंधवा के द्वारा विश्व विकलांगता दिवस से दिव्यांग बच्चों को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण देने की शुरूवात ट्रस्ट द्वारा संचालित विशेष बच्चों को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण देने के साथ प्रारंभ की। ब्लैक बेल्ट सेनसई सुमित चौधरी के द्वारा अपने सहयोगी कु. सपना सोनी एवं मधुर कोहली के साथ मिल कर मंच पर बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
    सभी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे हेमन्त जोशी, न्यायाधीश श्री भूपेन्द्र आर्य एवं विशाल खाड़े तथा उप संचालक सामाजिक न्याय एवं परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री संजयसिंह तोमर के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
    इस अवसर पर आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी के सचिव डॉ. शिवनारायण यादव, श्रीमती कमला हीरालालजी शर्मा, डॉ. आर.सी. चोयल, डॉ. एम.एस. सोलंकी, खेल प्रशिक्षक श्री महेश राठौड़, मुकुन्द यादव, ट्रस्ट के सचिन दुबे, संत आगस्टी सोशल वेलफेअर के श्री सचिन पाटीदार, श्री कांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के श्री राजेन्द्र निकुम, चतरसिंह गेहलोत, एपीसी राजेश मालवीय, अशरफ खान, सामाजिक न्याय विभाग के मनोज राउत, देवेन्द्र पण्डित, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के मणीराम नायडू श्रीमती नीता दुबे, मनीष पाटीदार, नरेन्द्रसिंह सिसौदिया, राहुल गुप्ता, आशा पटेल, आदर्श दिव्यांग मंच के कैलाश सेप्टा, उदयराम ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Comments

सफलता की कहानियाँ

गिरीश शर्मा " सफलता की कहानी "

दिव्यांग कर्मचारियो को वृत्तिकर से छूट

विद्या भारती के इस महान कार्य में हम सब तन मन धन से समर्पण करें