श्रीकांता दिव्यांग सेवा ट्रस्ट झाकर में संपन्न हुई विकास खंड स्तरीय विश्व विकलांग दिवस की विभिन्न सामर्थ्य प्रतियोगिताएं
आयोजन :-विश्व विकलांग दिवस के परिपेक्ष में,
_______________________________
श्रीकांता दिव्यांग सेवा ट्रस्ट झाकर में संपन्न हुई विकास खंड स्तरीय विश्व विकलांग दिवस की विभिन्न प्रतियोगिताएं
_______________________________
निवाली निप्र :- 3 दिसंबर विश्व विकलांग दिवस के पूर्व विकासखंडस्तरीय दिव्यांगजनों की विभिन्न प्रतियोगिताएं जनपद शिक्षा केंद्र निवाली,श्रीकांता दिव्यांग सेवा ट्रस्ट झांकर एवं स्नेह सदन संत अगस्टिन सोशल सर्विस सोसायटी पिपलधार के द्वारा कांता दिव्यांग सेवा ट्रस्ट झाकर में संपन्न हुई ।जिसमें दिव्यांगों की चेयर रेस, गोला फेंक, भाला फेंक, 100 मीटर दौड़, चित्रकला, क्रिकेट, गायन एवं सांस्कृतिक नृत्य आदि प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में गोला फेंक में भागीराम एवं कु. लता प्रथम, चेयर रेस में किरण, कु. भारती ,भाला फेंक में संदीप ,कु. रेणू प्रथम रहे, 100 मीटर दौड़ में रविंद्र एवं कु.रलकी प्रथम रहे।
दिव्यांग बच्चो को पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि सचिन पाटीदार ने कहा कि दिव्यांगता किसी भी प्रकार से बाधक नहीं है,आवश्यकता इस बात की है कि दिव्यांगों को समान अवसर एवं सहयोग प्रदान किया जाए ।
जिला दिव्यांग समिति सलाहकार सदस्य चतर सिंह गेहलोत ने कहा भले ही हम तन से दिव्यांग हो लेकिन मन से नहीं होना चाहिए यदि हमारा मन मजबूत है तो हम असंभव को भी संभव कर सकते हैं।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जनपद शिक्षा केंद्र की बीएससी श्रीमती ज्योति बर्डे ने कहा कि हम अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को धारण करके कठिन परिश्रम करें तो सफलता अवश्य ही मिलती है।
इस कार्यक्रम एमआरसी देवेंद्र ईटोले जनशिक्षक दीपक राठौर , अमरसिंह सिसोदिया, सुरेश बडोले सक्षम प्रोजेक्ट ,कोऑर्डिनेटर संगीता सुलिया, रेखा राठौड़, विक्रम नरगावे,महेश जाधव, सतीश चौधरी, शिक्षक एमएल शिरसाट संतोषचंद्र खेड़े,मनोज चन्द्रात्रे, कविता सोलंकी, संजय चौहान,रमेश रावत सहित आश्रम के स्टाफ और तहसील के दिव्यांग कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र निकुम ने किया।
_______________________________
श्रीकांता दिव्यांग सेवा ट्रस्ट झाकर में संपन्न हुई विकास खंड स्तरीय विश्व विकलांग दिवस की विभिन्न प्रतियोगिताएं
_______________________________
निवाली निप्र :- 3 दिसंबर विश्व विकलांग दिवस के पूर्व विकासखंडस्तरीय दिव्यांगजनों की विभिन्न प्रतियोगिताएं जनपद शिक्षा केंद्र निवाली,श्रीकांता दिव्यांग सेवा ट्रस्ट झांकर एवं स्नेह सदन संत अगस्टिन सोशल सर्विस सोसायटी पिपलधार के द्वारा कांता दिव्यांग सेवा ट्रस्ट झाकर में संपन्न हुई ।जिसमें दिव्यांगों की चेयर रेस, गोला फेंक, भाला फेंक, 100 मीटर दौड़, चित्रकला, क्रिकेट, गायन एवं सांस्कृतिक नृत्य आदि प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में गोला फेंक में भागीराम एवं कु. लता प्रथम, चेयर रेस में किरण, कु. भारती ,भाला फेंक में संदीप ,कु. रेणू प्रथम रहे, 100 मीटर दौड़ में रविंद्र एवं कु.रलकी प्रथम रहे।
दिव्यांग बच्चो को पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि सचिन पाटीदार ने कहा कि दिव्यांगता किसी भी प्रकार से बाधक नहीं है,आवश्यकता इस बात की है कि दिव्यांगों को समान अवसर एवं सहयोग प्रदान किया जाए ।
जिला दिव्यांग समिति सलाहकार सदस्य चतर सिंह गेहलोत ने कहा भले ही हम तन से दिव्यांग हो लेकिन मन से नहीं होना चाहिए यदि हमारा मन मजबूत है तो हम असंभव को भी संभव कर सकते हैं।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जनपद शिक्षा केंद्र की बीएससी श्रीमती ज्योति बर्डे ने कहा कि हम अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को धारण करके कठिन परिश्रम करें तो सफलता अवश्य ही मिलती है।
इस कार्यक्रम एमआरसी देवेंद्र ईटोले जनशिक्षक दीपक राठौर , अमरसिंह सिसोदिया, सुरेश बडोले सक्षम प्रोजेक्ट ,कोऑर्डिनेटर संगीता सुलिया, रेखा राठौड़, विक्रम नरगावे,महेश जाधव, सतीश चौधरी, शिक्षक एमएल शिरसाट संतोषचंद्र खेड़े,मनोज चन्द्रात्रे, कविता सोलंकी, संजय चौहान,रमेश रावत सहित आश्रम के स्टाफ और तहसील के दिव्यांग कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र निकुम ने किया।
Comments
Post a Comment